मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के लिए विशेष राहत बिल जमा करने में देने वाला है। एक दिसंबर से बिल राहत योजना शुरू होगी। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा एवं आर्थिक राहत के उद्देश्य से बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को लागू किया है। यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (एलo एमo वीo-1) दो किलोवाट तक एवं वाणिज्यिक श्रेणी के (एलo एमo वीo-2) एक किलोवाट श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट के लिए बिजली बिल राहत योजना 2025-26 लागू की है। उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिलों के भुगतान पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी। जो उपभोक्ता निर्धारित समया...