लातेहार, अक्टूबर 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले भर में विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न टेंट हाउसों द्वारा किए गए कार्यों के बिल भुगतान में भारी कटौती को लेकर टेंट व्यवसायियों में आक्रोश है। गुरुवार को जिले के कई टेंट हाउस संचालक डीसी उत्कर्ष गुप्ता से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मनोज टेंट हाउस के मालिक मनराज प्रजापति ,पूनम टेंट हाउस, काव्या टेंट हाउस, मां काली टेंट हाउस, लवली टेंट हाउस, नूतन टेंट हाउस सहित कई अन्य टेंट हाउस के प्रतिनिधि डीसी से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान संबंधित प्रखंडों के बीडीओ के निर्देशानुसार जनरेटर, पानी टैंकर, साफ-सफाई, टेंट, मोटर, नल आदि की मरम्मत कराई गई थी। व्यवसायियों ने बताया कि प्रारंभ में बीडीओ ने भुगतान की जिम्मेदारी जिलास्तर पर बताए जाने के बाद सभी ने आवश्यक कागजात ...