देवरिया, जुलाई 1 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। देसही देवरिया उपकेंद्र से जुड़े बैजनाथपुर चौराहे पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। उपकेंद्र से जुड़े कुछ कस्बों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल भुगतान करने पर भी बिजली कट जा रही है। इसे लेकर उपभोक्ता विभाग का चक्कर काट रहे हैं। उपकेंद्र से जुड़े बैजनाथपुर चौराहे पर दुकानदारों व अधिकांश उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। वहीं इनमें से कुछ उपभोक्ता मोबाइल पर आए बिल का भुगतान भी कर चुके हैं। इनके नाम पर कोई भी बकाया नहीं है और मीटर में लाइट भी जल रही है। लेकिन घर तक आउट पुट केबिल से बिजली नहीं पहुंच रही है। जिससे उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। बिजली कटने से लोग घरों में गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। वहीं रात में अंधेरा छाया र...