संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला कृषि अधिकारी प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि नकली दवाओं का राज बैच नम्बर और बिल बाउचर ही अधिकतर राज खोल देते हैं। जल्द ही कृषि विभाग अभियान चला कर संदिग्ध दवाओं के नमूनों को सील करेगा। उन्होंने कहा कि फसलों से बेहतर उपज के लिए भी दवाओं की जरूरत होती है। ये दवाएं फसलों पर बेहतर काम करें। इसके लिए कृषि रक्षा विभाग जिले में अभियान चला कर दवाओं का नमूना संकलित कर जांच के लिए लैब में भेजता है। पुरानी कंपनियों के मिलते-जुलते नाम से बनने वाली दवाएं भी संदिग्धता के दायरे में आती हैं। यही कारण कि विभाग का जोर होता है कि ऐसी फर्मों से दवाएं खरीदें, जहां से वैधानिक बिल जारी किया जाता है। धान के सीजन में बहुत सी कंपनियां बैड़े पैमाने पर द...