बदायूं, फरवरी 23 -- विद्युत बिल बकाए के कारण कनेक्शन के अस्थाई रूप से काटे जाने से परेशान उपभोक्ताओं को विद्युत निगम ने बड़ी राहत दी है। उपभोक्ता अपनी कुल बकाया राशि का 25 फीसदी जमाकर अपना कनेक्शन फिर से जुड़वा सकतें हैं। बाकी बकाया बिल की रकम उपभोक्ताओं को धीरे-धीरे किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है। विद्युत निगम की ओर से जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निगम प्रतिबद्ध है। जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल बकाया है। बकाया बिल जमा न होने के कारण जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है। अगर ऐसे उपभोक्ता अपना बकाया बिल का 25 फीसदी रकम जमा करते हैं,तो वह अपना कनेक्शन दोबारा जुड़वा सकते हैं। बकाया बिल की रकम जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को किश्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी गई है। निगम ने...