लखनऊ, मई 1 -- लेसा ने सुलतानपुर रोड स्थित सुशांत गोल्फ सिटी का बिजली कनेक्शन 5.48 करोड़ रुपये के बकाए में गुरुवार शाम 4.30 बजे काट दिया। आपूर्ति बंद होने से हाईटेक टाउनसिटी में रह रहे करीब छह हजार उपभोक्ताओं को डेढ़ घटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। इस बीच अंसल प्रबंधन की ओर से 25 लाख रुपये बिल का बकाया जमा करने के बाद शाम को करीब छह बजे बिजली की सप्लाई चालू हो सकी। राजभवन डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का कुल बकाया 5 करोड़ 48 लाख रुपये है। गुरुवार को शाम चार बजे तक पैसा न जमा करने पर अभियान के तहत बिजली काटी गई थी। मौके पर 25 लाख रुपये जमा करने के बाद सप्लाई चालू कर दी गई है। बाकी 50 लाख रुपये एक हफ्ते के अंदर जमा करने के लिए समय मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...