मेरठ, जून 18 -- पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में बकाया अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। पश्चिमांचल में 67 लाख उपभोक्ताओं में से पहले चरण में करीब 10 लाख उपभोक्ताओं की सूची बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो दिनों में बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। पश्चिमांचल में करीब 7000 करोड़ का बकाया वसूलने में अफसर और कर्मचारी जुट गए हैं। काटे जा रहे कनेक्शनों की निगरानी भी की जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता ने काटे गए कनेक्शन को जुड़वाकर बिजली चालू कराई तो बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...