मैनपुरी, मई 17 -- स्मार्ट मीटरों के माध्यम से अब बिजली का बिल निर्धारित तिथि पर जमा नहीं करने पर कनेक्शन भी स्मार्ट तरीके से स्वतः ही कट जाएगा। बिजली निगम के कंट्रोल रूम से ही ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई काटी जा रही है। रोजाना लाखों रुपये की रिकवरी बिजली बिलों के रूप में हो रही है। दो दिन में कनेक्शन कटने के बाद लाखों रुपयों का बिल जमा हुआ। स्मार्ट मीटर एप से बिजली उपभोक्ताओं का बिजली खाता नंबर डाला जाता है और उसके बाद से उपभोक्ता के घर में होने वाली बिजली खपत की पूरी डिटेल देखी जा सकती है। अधिकारी कार्यालय में बैठकर प्रत्येक घर की खपत की निगरानी कर सकते हैं। यदि कोई भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कराता है तो उसका बिजली कनेक्शन बिजली निगम की ओर से काट दिया जाएगा। स्थानीय बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता ताराचंद ने बताया कि बिजली बिल बकायादारों ...