उरई, जनवरी 8 -- माधौगढ़। बिजली निगम के अधिकारियों ने बिजली बिल जमा न होने पर चार गांवों की बिजली काट दी। इससे लगभग सात हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर बिजली चालू कराए जाने की मांग की है। क्षेत्र के खराला, अकबरपुरा, रूदपुरा, पूरनपुरा की बिजली काटी गई है। मौजूदा समय में बिजली निगम द्वारा बिजली सरचार्ज माफी योजना के तहत बिल में छूट को लेकर गांव-गांव बिजली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण भगवान सिंह, अशोक पचौरी, प्रमोद याज्ञिक उपेन्द्र भदौरिया,पंकज शुक्ला का कहना है कि बिजली निगम के अधिकारियों ने चार गांवों की बिजली मंगलवार रात काट दी गई। इससे चारों गांवों की लगभग सात हजार की आबादी अंधेरे में है। बिजली न होने से छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बोर्ड की परीक्षा भी...