मुजफ्फर नगर, जून 29 -- बिल न जमा करने पर विद्युत विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे खुशीपुरा गांव की बिजली को गुल कर दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। तेज गर्मी व बरसात के बीच बिलजी गुल हो हाने से ग्रामीण बिलबिला गये हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाइ है। भोपा थाना क्षेत्र का गांव खुशीपुरा सोलानी नदी के किनारे पर आबाद है। जहां मैव जाति के सैकड़ों परिवार आबाद हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर बसे गांव की विद्युत आपूर्ति रविवार की सुबह कट कर दी गयी । ग्रामीण शेवन अली ने बताया की रविवार की सुबह बिजली फेल हो गयी थी । दिन भर न आने पर कर्मचारियों से बात की गयी तो जानकारी मिली की बिल न जमा होने के कारण आपूर्ति काट दी गयी है।जंगल के बीच आबाद गांव में बरसात के मौसम में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। विकास से पिछड़े गांव की ब...