हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पानी के बिल जमा नहीं करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जल्द आरसी काटी जाएगी। इसके साथ ही इनके नाम सार्वजनिक होंगे। जल संस्थान ने नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों-प्रतिष्ठानों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए सूची प्रशासन को सौंपी जाएगी। पानी के उपयोग के लिए घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन के आधार पर जल संस्थान बिल भेजता है। लंबे समय से बिल नहीं जमा करने से विभाग का 49 करोड़ रुपया बकाया हो गया है। इसकी वसूली के लिए पिछले दो माह से अभियान शुरू किया गया है। बकाएदारों को नोटिस जारी कर बिल जमा करने के कहा गया है। अभी तक 30 करोड़ का बिल विभाग में जमा हो गया है। लेकिन 19 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हो सकी है। विभाग के अनुसार तीन सौ से ज्यादा प्रतिष्ठानों के स्वामी...