गोपालगंज, मार्च 5 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की लछवार पंचायत के चनावे और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के इंदरवा बैरम गांव में बिजली कंपनी की टीम ने छापेमारी कर बिल बकाया होने के कारण 36 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। कनीय अभियंता विद्युत अविनाश कुमार ने बताया कि 2,000 रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इसमें चनावे गांव के 20 और इंदरवा बैरम गांव के 16 उपभोक्ता शामिल हैं। बिजली कंपनी की इस छापेमारी में मनोज कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र मांझी, राकेश कुमार साह और अरविंद चौधरी सहित पूरी टीम मौजूद थी। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें, ताकि कनेक्शन बहाल रखा जा सके और परेशानी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...