हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। बिजली के बिलों की वसूली के लिए ऊर्जा निगम का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे 16 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इसके बाद भी भुगतान जमा नहीं करने पर इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। ऊर्जा निगम बकाए बिल की वसूली के लिए अभियान चला रहा है। बुधवार को गौलापार, वनभूलपुरा, इंद्रानगर क्षेत्र में अभियान के दौरान 16 कनेक्शन काटे गए। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...