मुरादाबाद, मई 6 -- नियमित श्रेणी और समाधान योजना के अंतर्गत आने वाले बड़ी संख्या में ऐसे व्यापारी हैं जो अपनी बिक्री के अनुरूप जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं। खरीदारों को बिल जारी नहीं करके अपनी वास्तविक बिक्री छिपाने की कोशिश करने वाले कारोबारी भी काफी संख्या में होने का हवाला देकर ऐसे कारोबारियों पर कर चोरी के संदेह में कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई-मौका राज्य कर विभाग की ओर से बुलाई गई व्यापारियों की बैठक का था जिसमें होटल, रेस्टोरेंट्स व स्वीट्स शॉप के संचालक कारोबारी शामिल हुए। बैठक में कुछ कारोबारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में स्वयं यह बात स्वीकारी कि यदि प्रत्येक व्यापारी प्रत्येक बिक्री पर बिल जारी करेगा तो टैक्स का रेवेन्यू निश्चित रूप से बढ़ेगा। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने करापवंचन करने...