अमरोहा, जनवरी 29 -- विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर बिजली बिलों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए भाकियू भानु गुट पदाधिकारियों ने एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि पहले कर्मचारी गलत बिल बना देते हैं। जब उपभोक्ता परेशान होने के बाद विभाग में संपर्क करता है तो बिल ठीक करने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूला जाता है। इस बाबत बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़े जाने पर भी रोष जताया। जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की वकालत की। बताया कि एक फरवरी को ब्लाक परिसर में पंचायत होगी, जिसमें राजस्व, ब्लाक, चीनी मिल व बिजली विभाग के अधिकारियों का पहुंचना जरूरी है। संबंधित अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे तो गजरौला मार्ग जाम किया जाएगा।...