हाथरस, दिसम्बर 8 -- बिल जमा में आप से अतिरिक्त पैसा तो नहीं लिया पूछ रहे फोन कर एसडीओ बिलिंग काउंटर पर बिल जमा के दौरान अंकित किया जा रहा नाम व मोबाइल नम्बर जिले में तीन चरणों में ओटीएस का हो रहा क्रियान्वयन, ब्याज माफी का मिल रहा लाभ हाथरस, संवाददाता। बिजली विभाग में इन दिनों ओटीएस चल रही है। ओटीएस में बिल जमा करने के दौरान उपभोक्ता का नाम व मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है। एसडीओ बिल जमा करने वालों से फोन करके यह पूछ रहे हैं कि बिल जमा के दौरान आप से कोई अतिरिक्त राशि तो नहीं ली है। हर रोज निगम स्तर से ओटीएस की मॉनिटरिंग हो रही है। तीन चरणों में चलने वाली ओटीएस में बकायेदारों को ब्याज माफी का लाभ मिल रहा है। निगम स्तर से बिजली विभाग के द्वारा बकायेदारों को राहत देने व राजस्व के ग्राफ को बढ़ाने के लिए ओटीएस का क्रियान्वयन...