एटा, जून 25 -- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम शहर के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के परिसर पर पुराने मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगवा रहा है। यह कार्य पिछले एक साल से लगातार स्मार्ट चल रहा है। अब तक शहर के कुल 38 हजार उपभोक्ताओं में से 14 हजार के परिसरों पर पुराने मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। दो महीने से अधिक का बकाया होते ही मीटर स्वत: बिजली कट रहे हैं। विद्युत वितरण नगरीय एक्सईएन सत्यनारायण के अनुसार स्मार्ट मीटर पुराने बिजली मीटरों से काफी अलग हैं। यह मीटर बिजली की खपत का वास्तविक समय में डेटा रिकॉर्ड करता हैं और इसे सीधे बिजली निगम को भेजता हैं। यही इनका सबसे महत्वपूर्ण फीचर है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि बिजली निगम केंद्र से ही किसी भी कनेक्शन को काट या जोड़ सकता है। एटा शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर प्रीपेड या पोस्ट...