मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम केल्लनपुर मे उपभोक्ता ने बिल न जमा करने पर विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया था जिससे नाराज होकर उपभोक्ता ने ट्रांसफार्मर के नीचे आग लगा दी । थाना क्षेत्र के गांव कैल्लनपुर में ऊर्जा निगम की टीम 27 सितंबर को बकाया भुगतान को पहुंची थी। ऊर्जा निगम की टीम ने गांव कैल्लनपुर निवासी कोविंदर पर विभाग का करीब 53302 रूपए बकाया होने पर उपभोक्ता का केबल काट दिया। आरोप है कि इस बात से नाराज होकर उपभोक्ता ने रविवार की शाम गांव में रखे हुए 100 केवी के ट्रांसफार्मर के नीचे आग लगा दी। जिससे गांव की बिजली बाधित हो गई। शकरपुर बिजली घर के लाइनमैन अश्विनी ने आरोपित युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...