हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- भीमताल। जिला योजना में उद्यान, क्रीड़ा, सूचना पीआरडी और मत्स्य विभाग की ओर से लगाए गए बिल 20 मार्च के बाद आईएमएफएस पोर्टल पर जमा नहीं हो पाए हैं। इससे पांचों विभाग की धनराशि वित्त विभाग में सरेंडर करनी पड़ी है। वहीं केंद्र पोषित, राज्य योजना और बाह्य सहायतित योजना में विभागों की ओर 90 प्रतिशत से अधिक खर्च कर ली गई है। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जिला योजना में शासन से 64.98 करोड़ की धनराशि में 62.17 करोड़ की धनराशि खर्च कर ली गई है। जिला योजना में 20 मार्च के बाद आईएमएफएस पोर्टल पर बिल स्वीकृत नहीं होने से उद्यान विभाग को 81 लाख, क्रीड़ा 9.38 लाख, पीआरडी 54 लाख, सूचना विभाग 13300 और मत्स्य विभाग को 1900 की धनराशि वित्त विभाग को सरेंडर करनी पड़ी है। साथ ही बताया कि राज्य योजना में 381 क...