रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्मार्ट मीटर का बैलेंस नेगेटिव रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन अब हर दिन डिस्कनेक्ट हो रहा है। शनिवार को रांची अंचल के आपूर्ति प्रमंडल रांची केंद्रीय में 1165, कोकर में 1331, डोरंडा में 853, रांची पश्चिमी में 921, पूर्वी में 613 और न्यू कैपिटल में 812 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन ऑटोमैटिक कट गया। शनिवार को कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर में नेगेटिव बैलेंस रहने पर डिस्कनेक्ट हुआ है। डिस्कनेक्ट होने के बाद उपभोक्ता के द्वारा पूरे बकाए बिजली बिल को जमा करने पर कनेक्शन स्वत: चालू हो जा रहा है। ज्यादा बिजली बिल वाले उपभोक्ता विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर बकाए बिल की किश्त कराकर इसे जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता बकाए बिल को एटीपी काउंटर या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। एटीपी...