सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान। जिले में बिजली कंपनी बकायेदारों के खिलाफ भी अभियान चला रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सभी सहायक विद्युत अभियंता के साथ सभी जेई अपने-अपने प्रशाखा में बकाएदारों के बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं। बकाया पर कनेक्शन कट जाने के बाद बिजली जलाते पाए जाने पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा रही। इस संबंध में पचरुखी के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि बिना बकाया राशि जमा किए व बिना आरसी रसीद कटाए बिजली का उपयोग अवैध मना जाएगा। ऐसा पाए जाने पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...