सोनभद्र, फरवरी 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड दो छपका लोढ़ी महाल कहने को तो नगर पालिका में शामिल है, लेकिन यहां के लोगों को बिजली ग्रामीण मिल रही है। जबकि यहां के उपभोक्ताओं से बिल शहरी वसूला जा रहा है। विभाग की इस कारस्तानी से उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की है। नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड दो छपका लोढ़ी महाल के निवासी कृष्णानंद सिंह, प्रेम सागर, गंगा सागर, अरविंद केसरी, रामललित आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि छपका लोढ़ी महाल नगर पालिका में शामिल है। इस कारण कारण इस क्षेत्र में नगर में लगने वाले समस्त देयकर जैसे बैनामें का 02 प्रतिशत विकास कर की वसूली आदि का भुगतान यहां के निवासियों को करना पड़ रहा है। किन्तु आवश्यक जनजीवन के लिए सुविधायें ग्रामीण क...