पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। शहर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर गुरुवार को बिल जमा करने पहुंचे एक उपभोक्ता के साथ कर्मचारी ने अभद्रता कर दी। शहर निवासी मनोज बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में लगे थे। इस दौरान, बिल जमा करने की प्रक्रिया में देरी होने पर उन्होंने कर्मचारी से देरी का कारण पूछ लिया। इस पर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि कर्मचारी ने उपभोक्ता के साथ अभद्रता कर दी। मौके पर मौजूद अन्य उपभोक्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कत चल रही है। अधिशासी अभिंयता आशीष यादव ने बताया कि जानकारी मिली है। उनसे कोई शिकायत नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...