गोरखपुर, सितम्बर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी एक उपभोक्ता का बिल जमा करने के नाम पर संविदाकर्मी लाइनमैन ने 55 हजार रुपये हड़प लिया। उपभोक्ता ने थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह पिपरा निवासी विद्युत उपभोक्ता देवेंद्र कुमार यादव ने तहरीर में बताया कि बिजली का बिल जमा करने के लिए सहजनवा बिजली घर पर तैनात गाहासाड़ निवासी संविदा पर तैनात लाइनमैन को 55 हजार रुपये 2023में दिया था। बिजली घर पर पता किया तो बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया है। जब लाइनमैन से पैसा वापस मांगा तो वह पैसा देने से भी मना कर दिया। बताया कि कैंसर से पीड़ित पत्नी के उपचार में वह मानसिक रूप से परेशान है। अब लाइनमैन रुपये हड़प कर प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है...