लखनऊ, नवम्बर 21 -- राजधानी में वर्टिकल सिस्टम लागू होने के बाद शुक्रवार को करीब 350 बिजली बिल संबंधी शिकायतें मिली। इसमें लखनऊ सेंट्रल जोन में बिजली बिल संबंधी 163 शिकायतें आईं। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अतीक अहमद और मो. अजीम की शिकायतें मौके पर ही निपटाईं। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को 1912 पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों को समय पर निपटाने के सख्त निर्देश दिए। वर्टिकल व्यवस्था के तहत, स्मार्ट मीटर और खराब मीटर संबंधी शिकायतें (जैसे बलिकरण राम, शबाना, शाहीन बानो आदि की) एक दिन के भीतर निस्तारित कर मीटर बदले गए। सीमा सिंह के 06 किलोवाट घरेलू नए कनेक्शन के आवेदन में मिली, जिसे पुरानी व्यवस्था के 14 दिनों की तुलना में, नई वर्टिकल व्यवस्था के तहत मात्र पांच दिनों...