लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- बार काउंसिल के निर्देश पर मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर रहे। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कमलाकान्त दीक्षित और मंत्री राजीव पांडेय की अगुवाई में कोषागार का घेराव करते करते हुए अधिवक्ताओं ने एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 वापस लेने की मांग की। एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में बार काउंसिल ने 21 फरवरी को विरोध दिवस मनाने और 25 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्देश दिया था। उसी के निर्देश पर जिला अधिवक्ता संघ के वकीलों ने संघ अध्यक्ष कमलाकान्त दीक्षित और महामंत्री राजीव पांडेय के संचालन में बैठक कर बिल का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पास किया। उसके बाद अध्यक्ष मंत्री समेत तमाम अधि...