हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र में कौशिया गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जनपद फर्रुखाबाद थाना राजेपुर बहादुरपुर निवासी नीरज कुमार राठौर को पाली थाना क्षेत्र में बिल्हौर कटरा हाईवे पर शनिवार रात को कौशिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि बाइक की डिक्की में जो कागजात मिले वह अरवल क्षेत्र निवासी व्यक्ति के नाम थे, पर मृतक बाइक का मालिक नहीं था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक...