हरदोई, नवम्बर 28 -- माधौगंज। कस्बे से जुड़े बिल्हौर-कटरा मार्ग, बिलग्राम, मल्लावां और सदर बाजार को जोड़ने वाली सड़कों पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। यातायात माह के दौरान भी स्थिति में कोई सुधार न दिखाई देने से राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को तो स्थिति यह रही कि चौराहा से लेकर दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह कृषि उत्पादन मंडी समिति में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रकों की आवाजाही अधिक होने से बड़ी संख्या में लोग जाम में फंसे रहे। शाम होने पर रोज की तरह चार बजे से जाम का झमेला शुरू हो गया। वाहन चालकों ने बताया कि जल्द निकलने की जल्दबाजी में कई बार तीखी बहस भी हो जाती है। हालांकि बिल्हौर-कटरा मार्ग के किनारे दोनों ओर करीब दो-दो मीटर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ है, लेकिन यह प्रयास जाम पर काबू पान...