बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी विधानसभा के तहत आने वाले कछला-हुसैनपुर सहसवान मार्ग पर अवशेष भाग 10 किमी के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए मंजूरी मिल गयी है। अवशेष भाग के चौड़ीकरण से सहसवान, दिल्ली एवं कासगंज की ओर जाने वाले लोगों के लिए काफी लाभ मिलेगा। चौड़ीकरण पर 31 करोड़ का बजट खर्च होगा। राज्य सड़क निधि से कछला हुसैनपुर सहसवान मार्ग के अवशेष भाग 10 किलोमीटर के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के प्रयास से मिल गयी है। जिस अवशेष भाग के चौड़ीकरण के लिए मंजूरी मिली है यह भाग आठ-दस वर्षों से चौड़ीकरण के लिए अधूरा था। सिंगल रोड एवं जर्जर होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के समक्ष अवशेष भाग के चौड़ीकरण ...