बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी नवीन मंडी के विकास के लिए शासन से मंजूरी मिल गयी है। 9.69 करोड़ का बजट खर्च कर मंडी में 18 कार्य कराये जायेंगे। इनमें आंतरिक मार्गों का हाट मिक्स पद्धति से सुदृढ़ीकरण, इंटरलाकिंग, आरसीसी नाली का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। इसके अलावा किसानों को मंडी में बैठने के लिए चबूतरे आदि का निर्माण कराया जायेगा। इससे किसानों को बढ़ा लाभ होगा। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं। बीते दिनों विधायक ने जहां बदायूं-बिजनौर हाईवे के चौड़ीकरण एवं सड़कों की सौगात दी, वहीं अब किसान मंडी के सुदृढ़ीकरण की सौगात दी है। मंडी में 18 विकास कार्य कराये जायेंगे। जिन पर नौ करोड़ 69 लाख 91 हजार का बजट खर्च होगा। विधायक द्वारा मंडी के प्रस्तावित सभी कार्य शास...