बदायूं, जून 28 -- बिल्सी में 14 करोड़ से अग्निशमन केंद्र बनेगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गयी है। अग्निशमन केंद्र बनाने का कार्य टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा। अग्निशमन केंद्र बनने से तहसील क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ होगा। अग्निशमन केंद्र बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के प्रयास से मिला है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य लगातार विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं और वह अपनी विधानसा के लिए एक के बाद एक सौगात दिलाने का काम कर रहे हैं। बिल्सी विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड के बाद बड़ी सौगात के रूप में अब जनता के लिए अग्निशमन केंद्र मंजूर कराने का कार्य किया है। अग्निशमन केंद्र मंजूर कराने के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में अब आकर अग्निशमन केंद्र क...