बदायूं, सितम्बर 13 -- बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक के बाद एक सौगात दी जा रही है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। विधायक ने अब रौली से गढ़ी तक 4.30 किलोमीटर लंबी सड़क की सौगात दी है। विधायक हरीश शाक्य की नजर बड़े प्रोजक्टों पर है, लेकिन उन्होंने आवागमन के मार्गों पर विशेष ध्यान दिया है। विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर ग्राम पंचायत में उनके द्वारा कोई न कोई सड़क निर्माण कार्य कराया जा चुका है, यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। विधायक ने अब रौली से गढ़ी तक 4.30 किलोमीटर लंबी सड़क दी है। यह सड़क एक करोड़ 14 लाख 19 हजार रुपये में बनकर तैयार होगी। इस मार्ग के निर्माण के लिए राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के द्वारा धनराशि आवंटित किया जा चुका है। विधायक ने बताया कि रौली से ...