बदायूं, सितम्बर 6 -- बिल्सी, संवाददाता। पुलिस ने अंबियापुर चौराहा पर स्थित एक दो मंजिला मकान में छापा मारा और वहां से दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें मकान के बाहर अश्लील हरकत करते हुए पाया गया, जिसमें मकान मालिक भी शामिल था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों महिलाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया है। जबकि युवकों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली में तैनात महिला दारोगा रचना देशवाल, दारोगा राममेहर सिंह और महिला सिपाही सोनिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबियापुर चौराहा निवासी एक व्यक्ति के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस दरवाजा खटखटाकर मकान में दाखिल हुई और कुछ देर बाद दो महिलाओं और मकान मालिक समेत दो पुरुषों को पकड़कर बाहर ले आई। दोनों महिलाओं के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। स्थानीय लो...