बदायूं, अक्टूबर 3 -- नगर के अजीत ग्रांडयोर पर गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गााधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। बाद में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का वरिष्ठ कवि नरेंद्र गरल एवं आचार्य संजीव रूप द्वारा अनावरण किया गया। साथ ही शास्त्री के दिखाए मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान 'जय जवान, जय किसान के नारे भी लगाए गए। संचालक उमंग सक्सेना ने कहा कि भारतीय राजनीति में सादगी, सच्चाई, ईमानदारी और राष्ट्र के प्रति समर्पण की बात आती है, तो लालबहादुर शास्त्री का नाम सबसे पहले आता है। इस मौके पर अजीत सक्सेना, ओमबाबू सक्सेना, शंभूशरण, शेखर सक्सेना,...