बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी की जनता के लिए नए साल से पहले रोडवेज बस स्टैंड मिल जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड विधायक हरीश शाक्य के प्रयास से बनकर तैयार हो गया है। विधायक ने इसी माह रोडवेज बस स्टैंड के उदघाटन के लिए डिप्टी सीएम एवं परिवहन मंत्री से आग्रह किया है। रोडवेज बस स्टैंड बनने से क्षेत्रीय लोग काफी खुश हैं, साथ ही लोग विधायक के प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं। बिल्सी की जनता लंबे समय से परिवहन की बेहतर सुविधा से कोसों दूर थी। हरीश शाक्य के विधायक बनने के बाद लोगों ने यहां पर रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की। विधायक ने रोडवेज बस स्टैंड बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर परिवहन निगम के माध्यम से मुख्यालय भिजवाया और इसे स्वीकृत कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर से मुलाकात की। जि...