बदायूं, सितम्बर 22 -- सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम की ओर से नवरात्र से पूर्व रविवार को नगर के मुख्य बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसका व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया। बालाजी धाम पर सबसे पहले विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए। उसके बाद नगर के थाना मोड़ से माता रानी की शोभायात्रा को शुरू किया गया। जो नगर के जैन मार्केट, पालिका बाजार, कटरा बाजार, अटल चौक, सर्राफा बाजार, बाजाली चौक होते हुए बालाजी धाम पर पंहुची। जिसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को धूमधाम से स्थापित किया गया। महंत मटरूमल शर्मा महाराज, मुकेश गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, राहुल कुमार, संदीप माहेश्वरी, नीरज कुमार, पुष्कीन माहेश्वरी, ओजित शर्मा, रंजन माहेश्वरी, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...