बदायूं, दिसम्बर 30 -- बिल्सी। नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर शेखपुर चौराहा स्थित एक खाद की दुकान में रविवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश करने की फिराक में थे। इस दौरान चोरों ने जीने का लोहे का जंगला तोड़ दिया, लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही वे भागने को मजबूर हो गए। बताया जाता है कि रात के समय दुकान में हो रही खटपट की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की नींद खुल गई। उन्होंने जब शोर मचाया तो चोर आहट पाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही खाद दुकानदार अनूप कुमार जैन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार पुलिस फो...