बदायूं, जुलाई 26 -- नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। मोहल्ला नंबर एक निवासी इमरान ने बताया, सुबह बेटा मासूम आंगन में खेल रहा था। तभी बंदरों के झुंड ने उसे घेर कर उसके हाथ में काट लिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी मोहल्ले की रहने वाली गीता सिंह ने बताया बंदरों के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं। उनकी गली में बंदरों का झुंड बैठा रहता है जैसे ही कोई बाहर जाता है बंदर तुरंत काट लेते हैं। आसिफ ने बताया बंदर छोटे बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा हमला कर रहे हैं। नगर के अलावा क्षेत्र के गांव बादशाहपुर, गढ़ौली, बांस बरोलिया, पिंडौल, नरैनी, अगोल, अंबियापुर, गुधनी, परौली, खौंसारा आदि गांवों में भी बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया लगातार बंदरों द्वारा हो रहे हमलों की शिकायतें प्राप...