बदायूं, दिसम्बर 23 -- बिल्सी। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते नगर में दूषित मिठाइयों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। खुलेआम बिक रही इन मिठाइयों के सेवन से कभी भी संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार नगर के मुख्य बाजार में कई मिठाई की दुकानों पर साफ-सफाई का अभाव है। मिठाइयों को खुले में रखा जाता है, जहां मक्खियां, धूल और गंदगी आसानी से लग जाती है। पूर्व में भी कई दुकानों की मिठाइयों में सूड़ी निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि जब भी खाद्य सुरक्षा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी नगर में छापामारी करने आते हैं, उससे पहले ही इसकी सूचना दुकानदारों तक पहुंच जाती है। सूचना मिलते ह...