बदायूं, नवम्बर 7 -- बिल्सी। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सात और आठ नवंबर को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर मेगा विद्युत कैंप आयोजित करने जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर में उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की बिजली संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। एसडीओ जयप्रकाश राजपूज ने बताया कि शिविर में विद्युत बिल शुद्धिकरण, खराब मीटर से जुड़ी शिकायतें, नए बिजली कनेक्शन और अन्य सभी विद्युत संबंधी शिकायतों को सुनकर मौके पर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की अधिकतम सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती कर दी है, जिससे सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...