बदायूं, जनवरी 9 -- बिल्सी। नगर के सिटी कंपलेक्स परिसर में खाटू श्याम भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। अब तक बिल्सी नगर में खाटू श्याम का कोई मंदिर न होने के कारण श्रद्धालुओं को उझानी क्षेत्र के निकट जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जाना पड़ता था। मंदिर निर्माण की शुरुआत स्थानीय व्यापारी नेता एवं कंपलेक्स के संचालक अवधेश माहेश्वरी उर्फ लड्डा द्वारा कराई गई है। बताया आगामी मकर संक्रांति के बाद मंदिर निर्माण के लिए विधिवत पूजन कराया जाएगा। पूजन के उपरांत निर्माण कार्य को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे कुछ ही महीनों में मंदिर का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्माण पूरा होते ही श्रद्धा के प्रतीक बाबा खाटू श्याम और बालाजी महाराज की प्रतिमाओं की विधि विधान के साथ स्थापना की जाएगी। मंदिर निर्माण को लेकर क्षेत्र के श्र...