बदायूं, दिसम्बर 6 -- बिल्सी, संवाददाता। आप जो यह खबर पढ़ने जा रहे हैं यह चोरी से संबंधित है, लेकिन चोरी करने वाला कोई इंसान नहीं है, ब्लकि एक चूहा है, जिसने कई लोगों की नौकरी खतरे में डाल दी। चूहा द्वारा चोरी की घटना सीसीटीवी में जब कैद हो गयी तब जिन लोगों पर शक जा रहा था उनकी नौकरी बची। चूहा द्वारा चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बदायूं में चूहा प्रकरण अंतररष्ट्रीय पर पूर्व में छा चुका है, लेकिन अब फिर से एक चूहा से संबंधित प्रकरण सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अबकी बार बदायूं में चूहा प्रकरण में चूहा चोर निकला, जिसे मौका-ए वारदात से पिंजड़ा लगाकर पकड़ा जा चुका है, लेकिन जीव होने के चलते उसे सुरक्षित जंगल में बरी कर दिया। दरअसल में बिल्सी के नरेंद्र गायत्री हॉस्पिटल में 25 नवंबर से पर्चे की चोरी हो रही थी...