बदायूं, दिसम्बर 29 -- बदायूं। बिल्सी में खाद बीज की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन पड़ोसी की सतर्कता से चोर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की पहचान की कोशिश कर रही है। दुकान में हुई नकब लगाने की कोशिश से माल चोरी नहीं हो सका। बिल्सी नगर में जैन मार्केट स्थित मृगांक जैन उर्फ टीटू की खाद बीज की दुकान में रविवार रात चोरी का प्रयास हुआ। दुकान बंद करने के बाद टीटू घर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने की कोशिश की। पड़ोसी गोपाल ने चोरी की आहट सुनी और जाग गए। उन्होंने तुरंत लोगों को सूचना दी, जिससे टीटू भी मौके पर पहुंचे। लोगों की सतर्कता और शोर सुनकर चोर घटना स्थल से फरार हो गए। गनीमत रही कि दुकान में कोई चोरी नहीं हुई और बड़ी वारदात टल गई...