बदायूं, अक्टूबर 11 -- नगर के रामलीला मैदान पर चल रही रामलीला में शनिवार को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेला कमेटी के प्रबंधक विनोद पालीवाल एवं मंत्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार 11 अक्तूबर की शाम छह बजे मैदान पर रावण दहन धूमधाम से किया जाएगा। 12 एवं 13 अक्टूबर को रामलीला रंगमंच पर हास्य कलाकार शेखचिल्ली का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को मंच पर मां भगवती का विशाल देवी जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसके साथ रामलीला मेले का समापन कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...