बदायूं, जनवरी 29 -- बिल्सी। तहसील परिसर स्थित बार सभागार में बुधवार को बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में संपन्न हुए बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी रामनाथ शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महासचिव ज्ञान सिंह त्यागी, उपाध्यक्ष श्रीराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश कुमार विसारिया, कोषाध्यक्ष हरिओम यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा, ऑडिटर वीरपाल सिंह, सह सचिव अरविंद कुमार यादव शामिल रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बार के हित में सभी निर्णय अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से लिए जाएंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बार के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा तथा बार...