बदायूं, जुलाई 8 -- बिल्सी, संवाददाता। नगर के अगोल रोड स्थित मैदान पर आबेंडकर किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिल्सी और बदायूं की टीम के बीच खेला गया। बिल्सी की टीम ने बदायूं को तीन विकेट से हराकर शील्ड पर अपना कब्जा कर लिया। बाद में समाजसेवी दीपक चौहान द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। बदायूं की टीम के कप्तान अनीस ने टॉस जीतकर पहले खेलने का का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 36 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अगम कुमार ने 11, राहुल कुमार ने चार, अनीस ने 10 और रवि रावत ने आठ रन बनाए। वहीं बिल्सी की ओर से गेंदबाजी करते विवेक शर्मा ने चार और दीपक ने दो विकेट लिए। इसके बाद 37 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बिल्सी की टीम ने सात विकेट खोकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें सुमित कुमार ने 17...