बदायूं, अगस्त 10 -- बिल्सी। नगर के शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल रक्षाबंधन का पर्व बच्चों ने धूमधाम से मनाया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले यहां राखी मेकिंग प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को रक्षाबंधन से जुड़ी अनेक जानकारियां, कई कहानियों के माध्यम से दी। इस मौके पर सरिता, नंदनी, सिम्मी, हर्षित, उपदेश, अभिषेक आदि मौजूद रहे। इधर, मोहल्ला संख्या छह स्थित एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में भी बच्चों ने रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अवनेश कुमार समेत स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...