बदायूं, अगस्त 12 -- विशेष न्यायालय एससी/एसटी के आदेश पर बिल्सी कोतवाली में तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पुंडीर समेत 8 पुलिसकर्मी और 4 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के बाद थाने में बेरहमी से पिटाई की गई, मेडिकल रिपोर्ट दबाई गई और एनकाउंटर की साजिश रची गई। उघैती थाना क्षेत्र के रियोनाई के रहने वाले प्रेमपाल ने विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट के न्यायाधीश सुयश प्रकाश श्रीवास्तव के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 अप्रैल 2025 को मामा रेशमपाल के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में माखन, पप्पू , उपेंद्र पुत्रगण लोचनराम और अतुल पुत्र उपेंद्र से कहासुनी के बाद वे तहरीर देने थाना बिल्सी पहुंचे। वहां तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पुंडीर, उपनिरीक्षक शैलेंद्र तोमर ,सोमव...