बदायूं, जुलाई 30 -- विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट के न्यायाधीश सुयश प्रकाश श्रीवास्तव ने उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई के रहने वाले प्रेमपाल के प्रार्थना पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन कोतवाली प्रभारी, चार दरोगा व दो सिपाहियों सहित 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट, गालीगलौज और झूठी बरामदगी जैसे संगीन आरोपों को सही मानते हुए मुकदमाम दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। आरोपितों में पुलिसकर्मी और विपक्षी पक्ष के लोग शामिल हैं। प्रेमपाल का आरोप है कि 10 अप्रैल को मामा के घर से लौटते वक्त सिरासोल में माखन, पप्पू, उपेंद्र पुत्रगण लोचनराम व अतुल पुत्र उपेंद्र से विवाद के चलते कहासुनी हो गई थी। वह थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो वहां मौजूद तत्कालीनकोतवाली प्रभारी राजेंद्र पुंडीर, दरोगा रामसेवक सिंह, दरोगा मुनेंद्र सिंह, दरोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह, दरोग...