बदायूं, अक्टूबर 13 -- नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी एक महिला की जिला मुरादाबाद में हुए सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। महिला के पुत्र मुजीब ने बताया उनकी 55 वर्षीय मां शाहजहां उसके बड़े भाई बंटी के साथ मुरादाबाद में रह रही थी। रविवार की सुबह के वह अपनी समधिन के साथ मुरादाबाद में कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। तभी सड़क पार करते हुए किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोग उन्हे इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर आ गए। उनका शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...